व्हीट ग्रास खाने के अनोखे फायदे 

Scribbled Underline
Station Clock

आपको ये जानना चाहिए

No  106

व्हीट ग्रास या गेहूं के घास एक सुपरफ़ूड है | इसका इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है आइये जानते है इसके फायदे 

"

व्हीटग्रास गेहूं के बीज से निकले छोटे पौधे को कहते है | इसमें क्लोरोफिल और संभावित एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ साथ आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, और जिंक जैसे महत्वपूर्ण खनिज मिलते हैं। इसीलिए इसे  डिटॉक्सिफिकेशन के साथ जोड़ा जाता है |

इसमें पाये जाने वाले विटामिन C, खनिज, और एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते है जिससे बिमारियों का खतरा कम हो जाता है|

Scribbled Underline

शरीर को साफ़ (डिटॉक्सिफाई ) करने में सहायक

इसमें क्लोरोफिल के होने से शरीर की शोधक्षमता में भी मदद मिलती है। यह शरीर की कोशिकाओं को अंदर से साफ़ करता है जिससे बिमारियों से बचाव होता है और शरीर की एनर्जी बढती है।  

Scribbled Underline

पाचन में सहायक

व्हीटग्रास में फाइबर बहुतायत मात्र में होते है जो हमारे पाचन प्रक्रिया को सपोर्ट करने के साथ हमारे पेट को अन्दर से साफ़ रखता है ये अपने साथ आँतों में फसी गंदगी को बहार निकलने में काफी मदद करता है  

Scribbled Underline

त्वचा को रखता है जवां

व्हीटग्रास में पाए जाने वाले विटामिन A, C, और E हमारे स्किन के लिए भी बहुत फायेदमंद है। व्हीटग्रास के सेवन से स्किन में हाइड्रेशन बढ़ती है। स्किन की स्वास्थ्य बेहतर होती है। और हमारे स्किन में निखार आती है |

Scribbled Underline
Scribbled Underline 2

03 मोरिंगा के बारे में विस्तार से जाने जाने इसे हिंदी में क्या कहते हैं |