जानें सर्दियों में तिल खाने के फायदे

Station Clock

आपको ये जानना चाहिए

No  108

Thick Brush Stroke

तिल और इसके तेल को हम सब जानते हैं। चुकिं इसकी तासीर गर्म होती है तो खासकर सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू बड़े चाव से खाए जाते हैं। आइये जानते है तिल के अनोखे फायदे 

Thick Brush Stroke

खांसी में तिल के फायदे

अगर मौसम बदलने पर आपको बार-बार खांसी होती है तो तिल के 30-40 मिली काढ़े में 2 चम्मच शक्कर डालकर पीने से खांसी में लाभ होता है।

Thick Brush Stroke

आँख संबंधी बीमारी में तिल के फायदे

आँख संबंधी समस्या जैसे सामान्य आँख में दर्द, रतौंधी, आँख लाल होना जैसे समस्यों में तिल के बहुत असरकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं 

Tilted Brush Stroke

बाल झड़ना, असमय सफेद होना

बालों का असमय सफेद होना,झड़ना,   रूसी की समस्या, गंजापन जैसी समस्याओ में तिल के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है। 

Medium Brush Stroke

दंत रोग में तिल के फायदे

पायरिया के उपचार के लिए मुंह में तिल को भरकर 5-10 मिनट रखने से  लाभ होता है तथा दांत मजबूत हो जाते हैं।

Medium Brush Stroke

दस्त से खून आना में तिल के फायदे

ख़राब खानपान से अक्सर दस्त में खून आने की समस्या देखने को मिलती है इस तरह के समस्या को ठीक करने के लिए तिल फायदेमंद होता है |

Medium Brush Stroke

पथरी में तिल के फायदे

पथरी होने पर तिल के पत्ते(कोमल कोपलों) जो छाया में सूखे हों के  (125-250 मिग्रा) को प्रतिदिन खाने से पथरी गलकर निकल जाती है।

Tomatoes
Veggies
Chili
Cheese

More stories

Thick Brush Stroke
Thick Brush Stroke

जाने कौन सा रूम हीटर आपके स्वास्थ के लिए अच्छा होता है

जाने व्हीट ग्रास खाने के अनोखे फायदे