सर्दियों में इन तरीको को अपनाकर अपने स्किन के ग्लो को बनाये रखें

Station Clock

आपको ये जानना चाहिए

No  103

Heart

अक्सर सर्दियों में हमारी त्वचा रुखी हो जाती हैं| त्वचा में दरारें और झाईयां दिखने लगती है| आइये जानते कुछ छोटी आदतें जिसे अपना कर आप अपने चेहरे के चमक को बनाये रख सकते हैं 

Heart

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल :-

ठण्ड और प्रदुषण हमारी त्वचा से नमी सोख लेते है और रुखा बना देते है| तो आपको अपने त्वचा को उपर से नमी देने की जरुरत है  इसके लिए आप किसी अच्छे बॉडी लोसन या मॉइश्चराइज का  इस्तेमाल जरुर करें साथ ही इसे आप रूटीन बना लें |

Heart

01

तेल थेरेपी :-

तेल हमारी त्वचा के लिए जरूरी है। इसीलिएसर्दियों में नहाने के बाद ऑयल जैसे नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल आदि का इस्तेमाल करें| इसमें मोजुद एंटी ऑक्सिडेंट हमारी त्वचा की चमक को बनाये रखते हैं |

Heart

02

पानी ज्यादा मात्रा में पियें :-

Heart

03

सर्दियों में हम अक्सर पानी पीना कम कर देते हैं जिससे हमारी त्वचा की नमी कम पड़ जाती है ये रुखी हो जाती है| हमेसा कोसिस करें की ज्यादा से ज्यादा पानी पियें| इससे त्वचा में चमक आती है 

नहाने में बरतें सावधानी :-

सर्दियों में गरम पानी से नहाना हमे हमेसा से पसंद होता है पर ये हमारी त्वचा के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता, गर्म पानी त्वचा की नमी को सोख लेता है और इससे स्किन ड्राई हो जाती है| आप कोसिस करें की आप हल्का गर्म पानी से नहायें साथ ही नहाने के बाद तेल से बॉडी मसाज जरुर करें |

Heart

04

दूध और बादाम का इस्तेमाल:-

दूध और बादाम का इस्तेमाल झाइयों को दूर करने के लिए किया जाता है| दूध के दाग धब्बों को हटाकर हमारी त्वचा की नमी को बनाये रखता है |

Heart

05