आपको ये जानना चाहिए

रूम हीटर इस्तेमाल करते हैं तो बरते ये सावधानियां

Station Clock

No  101

ठण्ड के दिनों में हम सभी लोग  रूम हीटर का इस्तेमाल करते है परन्तु  सही जानकारी के अभाव में दुर्घटनाये हो जाती है आइये जानते हैं जरुरी सावधानियाँ 

Yellow Wavy Line

हमेसा हीटर का  प्लग निकाल कर ही हाथ लगाये | चलते हुए हीटर को हाथ से न छुए इससे करंट लगने की संभावना होती है 

2

हीटर को रात भर बिल्कुल भी न चलाये | रात भर हीटर के चलने से कमरे में ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता और आपको सांस लेने में कठिनाई हो सकती है 

3

हमेशा एक खुले मुह वाले पानी का बर्तन कमरे में रखे इससे कमरे की नमी बनी रहेगी | इससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं होगी 

हीटर के चलने से कमरे का ऑक्सीजन लेवल धीरे धीरे कम होता है जिससे दम घुटने की समस्या आ सकती है | इसीलिए कमरे का ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने के लिए हमेशा कोई न कोई खिड़की या दरवाजा खुली रखें |  

4

जब आपका कमरा एक बार गर्म हो जाये तो हीटर को बंद करदें फिर ही सोने जाये कभी भी हीटर को ऑन रखकर न सोये |

5

सोने से पहले हीटर बंद करें

6

थोड़ी-थोड़ी देर में चलाएं

हीटर का इस्तेमाल करें हमेशा आधे घंटे के लिए ही फिर बंद करे दें | अगर जरूरत हो आधे घंटे के लिए फिर चलाएं | इससे आपके कमरे का ऑक्सीजन लेवल भी बना रहेगा और किसी तरह की परेशानी भी नहीं आएगी 

एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए/ कम पानी पिने से होने वाले नुकसान को पहचानें |