जाने कौन सा हीटर आपके स्वास्थ के लिए होता है अच्छा 

Station Clock

आपको ये जानना चाहिए

No  105

सर्दियों में अक्सर हम ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते है | परन्तु बहुत सारे केस में सही जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं देखने को मिलती है आइये इस कड़ी में आज हम जानेंगे की कौन सा हीटर हमारे स्वास्थ के लिए अच्छा है |

हैलोजन

इस हीटर में एक रोड में नाइक्रोम की तार लगी होती है और जब वो जलती है तो गर्मी प्रदान करती है परन्तु इसे इस्तेमाल करने में खास ख्याल रखना होता क्योकि ये आपके कमरे के ऑक्सीजन को कम करता रहता है 

आयल हीटर

यह हीटर बिना पंखे या रॉड के डायथर्मिक तेल से भरा होता है. इसके चारों ओर की हवा गर्म हो जाती है क्योंकि इसके भीतर का तेल गर्म हो जाता है , यह कमरे की नमी और ऑक्सीजन को भी कम नहीं करता |

क्वार्टज़ हीटर

क्वार्ट्ज़ हीटर की ट्यूब जल्दी गर्म हो जाती हैं और बिजली की कम खपत करती हैं, जो इन्हें गर्मी पैदा करने के प्रभावशाली और किफ़ायती स्रोत बनाती हैं। 

इन्फ्रारेड हीटर

यह हीटर सीधे उसी चीज़ को गर्म करता है जिसपर इसका प्रक्सः पद रहा है या फिर यूं कहें की ये सूर्य के सामान कार्य करता है  ये ज्यादातर फक्ट्रियों में इस्तेमाल किया जाता है या फिर दर्द से रहत के लिए भी इसका इस्तेमाल होता आया है |

फैन हीटर या ब्लोअर

यह हीटर अक्सर हमें देखने को मिल जाता है यह सस्ता और अच्छा हीटर है हालाँकि यह हीटर भी कमरे की नमी को कम करता है पर हलोजन हीटर से कम करता है |

सारे हीटर के बारे में जाने के बाद आपको समझ में आया होगा की आयल हीटर ही हमारे लिए सबसे अच्छा है क्योंकि ये कमरे की नमी को बरक़रार रखते हुए अपने आस पास को गर्म करता है 

फिर भी अगर आपको चुनने की जरुरत पड़े तो आप इस क्रम में पहले को ज्यादा महत्व देते हुए चुन सकते हैं |

- आयल हीटर -इन्फ्रारेड हीटर -सिरामिक हीटर -फैन हीटर -हलोजन हीटर