जाने ईरफ़ोन से होने नुकसान को कम कैसे करें

Station Clock

आपको ये जानना चाहिए

No  109

Medium Brush Stroke

अभी के समय में ईरफ़ोन का इस्तेमाल करना हमारे लिए जरुरी हो गया है हम इसके दुस्प्रभाव जानते हुए भी इसका इस्तेमाल रोक नहीं सकते है परन्तु  कुछ ऐसे तरीके जिससे हम इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं 

Floral

सही वॉल्यूम लेवल चुने  

Pie Chart

ज्यादा तेज आवाज से हमारे सुनने की सकती पूर्ण रूप से ख़राब हो सकती है इसीलिए हमेसा वॉल्यूम को 60%  से निचे ही रखें 

Persimmon

नॉइस कैन्सीलेसन वाले ईरफ़ोन का इस्तेमाल करें 

इस तरह के हैडफ़ोन आसपास से आने वाली आवाज को हटा देती है जिससे आपको अपने फ़ोन की आवाज ज्यादा साफ़ सुने देती है और आपको जरुरत से ज्यादा वॉल्यूम बढानेकी जरुरत नहीं पड़ती

Palm Leaf

नियमित ब्रेक लें 

Running

लगातार हैडफ़ोन का इस्तेमाल करने के बजाय हर 1  घंटे या दो घंटे में छोटे छोटे ब्रेक लें आप प्रत्येक एक घंटे के लिए 10 मिनट का ब्रेक ले सकते है इससे कानों को तनाव से रहत मिलती है |

Green Cup
Plant
Green Round Banner
Medium Brush Stroke

इयरबड के बजाय  हेडफ़ोन का इस्तेमाल करें 

जी हाँ ये अलग अलग होते है इयरबड होते है जो कानो के अन्दर फिट आ जाते हैं जबकि हैडफ़ोन कानों के ऊपर लगते है जिससे ये हमारे कानों को कम नुकसान पहुचाते हैं |

Length Comparison

गंदे या दुसरे के इस्तेमाल किये हुए ईरफ़ोन में गंदगी हो सकती जिससे आपके कानों में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती  है इसीलिए अपने ईरफ़ोन को समय समय पर अच्छे से साफ़ जरुर करें |

अपने ईरफ़ोन को  साफ़ जरुर करें 

Happy Listning 

Floral