जाने कितने तरह के रूम हीटर होते है और कौन सा हीटर कहां इस्तेमाल करना चाहिए 

Station Clock

आपको ये जानना चाहिए

No  111

हीटर का इस्तेमाल हम सभी करते है परन्तु बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि हीटर बहुत प्रकार के होते है और अलग अलग जगहों के अलग अलग तरह के हीटर का इस्तेमाल होता है  आइये जानते है आपके जरुरत के हिसाब से कौन सा हीटर अच्छा होगा |

Arrow
Thermometer

हैलोजन हीटर

01

ये हीटर ही आमतौर पर हम अपने आसपास देखते है ये बाकि हीटरों के मुकाबले सस्ता भी होता है और ये एक छोटे जगह तक ही गर्मी पंहुचा पता है , ये हीटर हमारे कमरे की ऑक्सीजन को कम करते है तो इसका उपयोग ध्यान से करना चाहिए|

04

फैन हीटर

White Scribbled Underline

इस हीटर में एक फैन से हवा गरम तार से होकर निकलती है जिससे हवा गर्म हो जाती है और हमारे कमरे को गर्म करती है| इस हीटर में  कुछ जलता नहीं है तो ये हैलोजन हीटर से ज्यादा अच्छा होता है परन्तु स्किन ड्राईनेस समस्या देखने को मिल सकती है|

03

सिरामिक हीटर

White Scribbled Underline

इस तरह के हीटर खासतौर पर खाना गर्म रखने या फक्ट्रियों और पशुपाल के क्षेत्र में एक निश्चित तापमान को बरक़रार रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ये ज्यादा लम्बे समय तक गर्मी को बनाये रखता है तथा कभी भी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता |

इस हीटर के अंदर आयल भरा होता है जो गर्म होता है और अपने आस पास को भी गर्म करता है इस हीटर में न ही कुछ जलता है न ही हवा निकलती है तो हमारे स्वास्थ्य के लिए ये सबसे अच्छा होता है| ये हमारे कमरे को ज्यादा देर तक गर्म भी रखता है 

Scribbled Underline

आयल हीटर

05

02

क्वार्टज़ हीटर

White Scribbled Underline

यह एक किफायती तरीका है इसमें हीटिंग के लिए क्वार्टज़ का इस्तेमाल करते है ये तुरत गर्म होकर गर्मी देने लगता है साथ ही इसमें बिजली की खपत भी कम होती है इसे अक्सर उस जगह इस्तेमाल किया जाता है जहाँ बहुत जल्दी जल्दी तापमान ऊपर निचे करने की जरुरत पड़ती है | आजकल इसके रूम हीटर भी आते है जो बिजली कम खाते है |

यह एक  अलग और महंगी तकनीक है जिसमे चुम्बकीय विधी से गर्मी का विकिरण सीधे उस वस्तु तक किया जाता है बिना बीच के हवा को गर्म किये इससे कम उर्जा की खपत होती है, इसे खासतौर पर फक्ट्रियों में इस्तेमाल किया जाता है 

इन्फ्रारेड हीटर

06

निष्कर्ष 

हमने सभी तरह के हीटर के बारे में जाना | अगर हम अपने इस्तेमाल के लिए बात करें तो सबसे पहले आयल हीटर फिर फैन हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए | साथ ही हीटर इस्तेमाल करने से पहले जरुर जान ले इसकी सावधानियाँ और कितनी देर इस्तेमाल करना चाहिए |

Arrow