No 111
01
04
03
इस हीटर के अंदर आयल भरा होता है जो गर्म होता है और अपने आस पास को भी गर्म करता है इस हीटर में न ही कुछ जलता है न ही हवा निकलती है तो हमारे स्वास्थ्य के लिए ये सबसे अच्छा होता है| ये हमारे कमरे को ज्यादा देर तक गर्म भी रखता है
05
02
यह एक किफायती तरीका है इसमें हीटिंग के लिए क्वार्टज़ का इस्तेमाल करते है ये तुरत गर्म होकर गर्मी देने लगता है साथ ही इसमें बिजली की खपत भी कम होती है इसे अक्सर उस जगह इस्तेमाल किया जाता है जहाँ बहुत जल्दी जल्दी तापमान ऊपर निचे करने की जरुरत पड़ती है | आजकल इसके रूम हीटर भी आते है जो बिजली कम खाते है |
यह एक अलग और महंगी तकनीक है जिसमे चुम्बकीय विधी से गर्मी का विकिरण सीधे उस वस्तु तक किया जाता है बिना बीच के हवा को गर्म किये इससे कम उर्जा की खपत होती है, इसे खासतौर पर फक्ट्रियों में इस्तेमाल किया जाता है
06
हमने सभी तरह के हीटर के बारे में जाना | अगर हम अपने इस्तेमाल के लिए बात करें तो सबसे पहले आयल हीटर फिर फैन हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए | साथ ही हीटर इस्तेमाल करने से पहले जरुर जान ले इसकी सावधानियाँ और कितनी देर इस्तेमाल करना चाहिए |