तिल और इसके तेल को हम सब जानते हैं। चुकिं इसकी तासीर गर्म होती है तो खासकर सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू बड़े चाव से खाए जाते हैं। आइये जानते है तिल के अनोखे फायदे
खांसी में तिल के फायदे
अगर मौसम बदलने पर आपको बार-बार खांसी होती है तो तिल के 30-40 मिली काढ़े में 2 चम्मच शक्कर डालकर पीने से खांसी में लाभ होता है।
आँख संबंधी बीमारी में तिल के फायदे
आँख संबंधी समस्या जैसे सामान्य आँख में दर्द, रतौंधी, आँख लाल होना जैसे समस्यों में तिल के बहुत असरकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं
बाल झड़ना, असमय सफेद होना
बालों का असमय सफेद होना,झड़ना, रूसी की समस्या, गंजापन जैसी समस्याओ में तिल के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है।
दंत रोग में तिल के फायदे
पायरिया के उपचार के लिए मुंह में तिल को भरकर 5-10 मिनट रखने से लाभ होता है तथा दांत मजबूत हो जाते हैं।
दस्त से खून आना में तिल के फायदे
ख़राब खानपान से अक्सर दस्त में खून आने की समस्या देखने को मिलती है इस तरह के समस्या को ठीक करने के लिए तिल फायदेमंद होता है |
पथरी में तिल के फायदे
पथरी होने पर तिल के पत्ते(कोमल कोपलों) जो छाया में सूखे हों के (125-250 मिग्रा) को प्रतिदिन खाने से पथरी गलकर निकल जाती है।
More stories
जाने कौन सा रूम हीटर आपके स्वास्थ के लिए अच्छा होता है