ठण्ड के दिनों में हम सभी लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते है परन्तु सही जानकारी के अभाव में दुर्घटनाये हो जाती है आइये जानते हैं जरुरी सावधानियाँ
हमेसा हीटर का प्लग निकाल कर ही हाथ लगाये | चलते हुए हीटर को हाथ से न छुए इससे करंट लगने की संभावना होती है
2
हीटर को रात भर बिल्कुल भी न चलाये | रात भर हीटर के चलने से कमरे में ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता और आपको सांस लेने में कठिनाई हो सकती है
हमेशा एक खुले मुह वाले पानी का बर्तन कमरे में रखे इससे कमरे की नमी बनी रहेगी | इससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं होगी
हीटर के चलने से कमरे का ऑक्सीजन लेवल धीरे धीरे कम होता है जिससे दम घुटने की समस्या आ सकती है | इसीलिए कमरे का ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने के लिए हमेशा कोई न कोई खिड़की या दरवाजा खुली रखें |
जब आपका कमरा एक बार गर्म हो जाये तो हीटर को बंद करदें फिर ही सोने जाये कभी भी हीटर को ऑन रखकर न सोये |
6
हीटर का इस्तेमाल करें हमेशा आधे घंटे के लिए ही फिर बंद करे दें | अगर जरूरत हो आधे घंटे के लिए फिर चलाएं | इससे आपके कमरे का ऑक्सीजन लेवल भी बना रहेगा और किसी तरह की परेशानी भी नहीं आएगी