ठण्ड के समय में हम अक्सर अपने घरों में खुद को या अपने कमरे को गर्म रखने के लिए room heater का इस्तेमाल करते हैं ये हमें हमारे आस पास ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है परन्तु आपने आये दिन न्यूज़ में सुना होगा थोड़ी असावधानी के कारण रूम हीटर की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है
तो आज इस पोस्ट में हम आपको Room Heater से जुडी सभी सावधानियां एवं इसको उपयोग करने के सही तरीके बताएँगे ताकि आप सुरक्षित तरीके से इसका इस्तेमाल कर पायें |
रूम हीटर कितनी देर चलाना चाहिए/ Room Heater Kitni Der Chalana Chahiye ?
अब इतनी ठण्ड हो रही है तो रूम हीटर का इस्तेमाल तो करेंगे तो इन बातों का ध्यान रखे |
- जब आप बाहर ठण्ड से आते है तो आप खुद को या रूम को गर्म करने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करें , परन्तु जब आप नार्मल हो जाते है तो हीटर को बंद कर दें |
- अगर आप घर पर ही है और ज्यादा ठण्ड है तो रूम हीटर को लगातार न चला कर थोड़ी थोड़ी देर में चलाये इससे आपका रूम भी गर्म रहेगा और ज्यादा Dryness की समस्या नहीं रहेगी |
- कभी भी रूम हीटर को एक बार में आधे घंटे से ज्यादा न चलायें |
कौन सा रूम हीटर स्वास्थ्य के लिए अच्छा है/ Kon Sa Room Heater Swasth Ke Liye Accha Hai ?
वैसे तो बाज़ार में बहोत सारे तरह के रूम हीटर उपलब्ध है| और सभी अलग अलग तरह के जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल किये जाते है | लेकिन स्वास्थ के दृष्टी से ऑयल फिल्ड रूम हीटर (Oil Filled Room Heaters), इसके बाद आप कार्बन फाइबर रूम हीटर का स्तेमाल कर सकते है हालाँकि ये थोड़े महंगे आते है पर सेहत के लिए बहोत अच्छे होते है|
रूम हीटर के फायदे और नुकसान/ Room Heater Ke Nuksan In Hindi :-
- रूम हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राईनेस की समस्या हो सकती है जिससे स्किन में चकते पड़ने के चांसेस होते है |
- अगर आप डायरेक्ट हीटर के नजदीक ज्यादा देर तक बैठे रहते है तो आपके त्वचा में लाल लाल धब्बे के साथ fishy skin (मछली के स्किन ) जैसे धब्बे दिखाई दे सकतें है |
- अगर किसी को साँस या दमे से जुडी कोई समस्या है तो इसके ज्यादा इस्तेमाल आपको साँस लेने में परेशानी हो सकती है |
- रूम हीटर के लगातार ज्यादा इस्तेमाल से आँख में ड्राईनेस हो सकती है जिससे कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) की समस्या हो सकती है क्योकि आँखों को स्वस्थ रहने के लिए गिला रहना जरुरी है |
रूम हीटर की सावधानियां / Room Heater Ki Sawdhaniya ?
- रूम हीटर को हाथो से छुने से पहले हमेसा प्लग निकाल लें क्योकि बहोत सारे हीटर की बॉडी मेटल(धातु) की होती है जिससे हल्के फोल्ट से भी करंट लगने का खतरा हो सकता है |
- हमेसा सोने से पहले रूम हीटर को बंद कर दे , नहीं तो आपके कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और दम घुटने जैशे समस्या हो सकती है |
- जब भी आप रूम हीटर का इस्तेमाल करें कोशिश करें की एक बड़े मुह वाला बर्तन में पानी भरकर कमरे में रख दें इससे कमरे में ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी |
- बिलकुल बंद कमरे में हीटर का इस्तमाल कतई न करे हमेसा ध्यान रखे की दरवाजा या खिड़की खुली हुई हो |
बंद कमरे में हीटर जलाने से क्या होता है/ Band Kamre Me Heater jalane Se Kya hota Hai ?
जैसा हमें पता है की आग को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है, तो उसी प्रकार रूम हीटर को भी गर्मी देने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है और रूम हीटर ये ऑक्सीजन हमारे आस पास से ही लेता है| अगर आप बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल करेंगे तो एक समय के बाद कमरे का ऑक्सीजन ख़त्म हो जायेगा और कमरे में मोजूद व्यक्ति को दम घुटने की समस्या हो सकती है | इसीलिए हमेसा ध्यान रखे की बंद कमरे में कभी भी हीटर न जलाएं |
रूम हीटर कितनी बिजली खाता है/ Room Heater kitni Bijli Khata Hai ?
अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके द्वारा किये जाने वाले बिजली के खपत के बारे में जानकारी होना जरुरी है |
अगर हम 1000 Watt के हीटर को लगातार एक घंटे तक चलाये तो ये लगभग 1 किलोवाट घंटा (1kwh) या जिसे 1 यूनिट भी कहते हैं के बराबर बिजली खर्च होती है |
कौन सा हीटर सबसे कम बिजली का उपयोग करता है?/ kon Sa Heater Sabse Kam Bijli Ka Upyog Karta Hai ?
इन्फ्रारेड हीटर बाकि सारे हीटर के मुकाबले सबसे कम बिजली खपत में एक बड़े जगह को गर्म रख पाने में सक्षम होता है | बाकि सारे हीटर इसकी अपेक्षा ज्यादा बिजली का खर्च करता है |
कौन सा हीटर बहुत अधिक बिजली का उपयोग नहीं करता |
इन्फ्रारेड हीटर बाकि सारे हीटर के मुकाबले सबसे कम बिजली खपत में एक बड़े जगह को गर्म रख पाने में सक्षम होता है |
क्या तेल से भरा हीटर इन्फ्रारेड से बेहतर है/ kya oil Heater infrared heater se behetar hai ?
दोनों ही टाइप के हीटर के अलग अलग उपयोग है| ज्यादतर इन्फ्रारेड हीटर का इस्तेमाल बड़े गोदामों में किया जाता है, जबकि आयल हीटर का उपयोग छोटे जगहों को गर्म करने में किया जाता है| तो अगर हम सिर्फ अपने कमरे को गर्म करने के हिसाब से देखे तो आयल कूल्ड हीटर हमारे स्वास्थ के लिए बहेतर होता है |
क्या इलेक्ट्रिक रूम हीटर ऑक्सीजन को कम करता है/ Kya Electric Room Heater Oxygen Ko kam Karta Hai ?
जी हाँ कोई भी रूम हीटर या चूल्हा(अंगीठी) को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है, तो वो आपके कमरे के ऑक्सीजन का इस्तेमाल करेगी और आपके कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है | तो हमेशा ऊपर बताये सावधानियों का ध्यान रखें |
क्या हम पूरी रात रूम हीटर का इस्तेमाल कर सकतें हैं / Kya ham Puri Raat Room Heater Ka Istemaal Kar Sakte Hai ?
बिलकुल भी नहीं चाहे आपके कमरे की खिड़की खुली भी हो फिर भी आप कभी भी पूरी रात रूम हीटर का इस्तेमाल न करें | हमेसा सोने से पहले कमरे को गर्म कर लें फिर रूम हीटर को बंद करके हो सोयें |
इलेक्ट्रिक हीटर कब तक चलाना चाहिए/ Electric Heater Kab Tak Chalana Chahiye ?
जब भी आपको ठण्ड महसूस हो आप इलेक्ट्रिक हीटर को चलायें परन्तु कभी भी लगातार आधे घंटे(30 मिनट) से ज्यादा न चलायें | आप थोड़ी थोड़ी देर रुक-रुक कर इसका इस्तेमाल कर सकते है \
रूम हीटर का उपयोग कैसे करें / Electric Room Heater Ka Istemaal Kaishe Kre ?
जब भी आप कोई भी रूम हीटर को खरीदें तो उसके साथ दिया हुआ मैन्युअल जरुर पढ़ें , या फिर आप जहाँ से इसे खरीद रहें है उससे इसे चलने का तरीका तरीका जरुर जान लें क्योकि हर कंपनी के अलग-अलग मॉडल को चलने का तरीका अलग अलग हो सकता है|
रूम हीटर स्वास्थ्य के लिए अच्छा क्यों नहीं है ?
रूम हीटर का अगर हम छोटे समय के लिए इस्तेमाल करते है तो कोई दिक्कत नहीं है, परन्तु अगर ज्यादा इसके आदि हो तो निन्मलिखित समस्या हो सकती है|
- रूम हीटर के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राईनेस की समस्या हो सकती है जिससे स्किन में चकते पड़ने के चांसेस होते है |
- अगर आप डायरेक्ट हीटर के नजदीक ज्यादा देर तक बैठे रहते है तो आपके त्वचा में लाल लाल धब्बे के साथ fishy skin (मछली के स्किन ) जैसे धब्बे दिखाई दे सकतें है |
- अगर किसी को साँस या दमे से जुडी कोई समस्या है तो इसके ज्यादा इस्तेमाल आपको साँस लेने में परेशानी हो सकती है |
- रूम हीटर के लगातार ज्यादा इस्तेमाल से आँख में ड्राईनेस हो सकती है जिससे कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) की समस्या हो सकती है क्योकि आँखों को स्वस्थ रहने के लिए गिला रहना जरुरी है |
रूम हीटर और रूम ब्लोअर में क्या अंतर है ?
रूम हीटर के दो टाइप हमें देखने को मिलती है जिसमें
- एक कैंडल की तरह होता है जो बिलकुल आग की तरह लाल हो जाती और अपने आस पास और कमरे को गर्म रखती है|
- दूसरा ब्लोअर की तरह होता है जिससे गर्म हवा बाहर निकलती है और हमारे कमरे को गर्म रखती है|
दोनों हीटर में बस इतना अंतर होता है की एक पुरे कमरे को गर्म हवा से भर देता है और दूसरा आग जलाने के जैशे अपने आस पास ही ज्यादा गर्मी रखता है |
क्या इलेक्ट्रिक हीटर बंद कमरे में सुरक्षित है ?
जी नहीं चाहे आप किसी भी हीटर का इस्तेमाल कर रहें हो बंद कमरे में किसी भी प्रकार के हीटर का इस्तेमाल न करे इससे आपके कमरे का ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है और आपको साँस लेने के कठिनाई हो सकती है |
आपको रूम हीटर से जुडी जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आपका daught ख़त्म हुआ होगा तो आगे जब भी आप हीटर का इस्तेमाल करें इन बातों को जरुर ध्यान में रखें |
धन्यवाद !